अगर पसंद आए तो कृपया इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पे लगाएं

Saturday 5 April 2014

साथी हाँथ बढ़ाना !

========================================================================================== 

==========================================================================================

साथी हाँथ बढ़ाना - ये एक सन्देश है ? या फिर सिर्फ एक गीत जो आज से कई दशक पहले लिखा गया था , कभी कभी सोंचता हूँ ये किस सोंच से लिखा गया होगा , क्योंकि आज हमारे युवा वर्ग को देख के ये बात कुछ जचती नहीं , क्योंकि आज के इस व्यस्त दौर में जहाँ हमारे युवा जन , राजनीति , फिल्मों , व खेलों में बढ़ चढ़ के भाग लेना चाहते है , वहाँ कि स्थति कुछ ठीक नहीं , क्योंकि हमें एक अच्छे सपोर्ट की ज़रुरत है , ठीक वहीँ हमसे पहले जो हमसे सीनियर है , वो ठीक हमें सपोर्ट देने के बजाए , हमारे मार्ग में अवरोध पैदा कर देते हैं , वो भी किस प्रकार का , कि क्या वह इस काम को कर पायेगा ? , क्वालिफिकेशन क्या है ? , क्या उम्र है ? , अभी बहुत छोटा है ? , इससे पहले कहीं काम-वाम किया है ?

इसमें सबसे बड़ा रिश्ता विश्वास का है , अगर हम अपने साथी पे विश्वास ही नहीं करेंगे , तो क्या वो आगे बढ़ पायेगा ? इन सब बातों से मेरा मतलब - कॉलेज रैगिंग व नौकरी के लिए इंटरव्यू से है ?
..................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................






प्रश्न - क्या कॉलेज रैगिंग से हमारे युवजन निपट सकते हैं , व इसका मानसिक प्रभाव क्या पड़ता है ?

उत्तर -  कॉलेज रैगिंग , ये बहुत समय से एक अमानुषता भरा रिवाज हमारे कॉलेजों में चला आ रहा है , इसको रोकने का प्रयास तब तक हि विफ़ल है , जब तक आप अपने साथी पे विश्वास नहीं करेंगे , इसमें सबसे बड़ी गल्ती है हमारी दोहरी सोंच है , मान लीजिये एक युवा नया-नया कॉलेज में प्रवेश करता है , उसकी चाहत यही होती है , की वो ऐसा कार्य करे जिससे उसके मित्र व गुरुजन उससे प्रसन्न हों , व कॉलेज में उसकी छवि प्रकाशमय हो , लेकिन कुछ असफल छात्र उसके मार्ग में अवरोध पैदा करते है , वो भी किस लिए  - क्या उन्हें जलन है ? , या फिर वो असफ़ल रहे ! ऐसा कुछ भी नहीं है ! क्योंकि उन्हें भी ठीक से सपोर्ट नहीं मिला , या फिर आप जैसा प्रकाशमय साथी उन्हें कहीं नहीं मिला ! इसमें सही से वार्तालाप करने की ज़रुरत है , न कि अपना वर्चस्व दिखाने की कि आप क्या हो या आपका किस्से रिलेशन है , इन सबसे बात का बतंगड़ ही बनेगा , क्योंकि वो भी तो युवा हैं , व इससे आपकी व उन छात्रों की मानसिक्ता व पढ़ाई पे भी प्रभाव पड़ेगा , बल्कि गहरा प्रभाव पड़ेगा !
..................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................

प्रश्न - नौकरी के लिए इंटरव्यू ! युवाजन कैसे निपटें ?

उत्तर - नौकरी के लिए इंटरव्यू देना वैसे कोई बड़ी बात नहीं , लेकिन देने जाते समय लगभग हर वर्ग के युवा कि यही सोच होती है कि , कहीं हमसे बढ़ कर कोई न आ जाए ? , कहीं कठिन प्रश्न पूँछ लिया तो ? , यार वो ज्यादा स्मार्ट है ? , लग रहा है जल्दी जवाब देना होगा , नहीं तो गए काम से ? , हाँ इतने में तो इतना बोझ लाद ही लिया , और वहाँ जाते जाते इतना नर्बस हो जाता है कि , सिर्फ बोझ ही बोझ लगता है ! और जब इंटरव्यू के अतिरिक्त प्रश्न उसके सामने बजने लगते है , जैसे कि - क्वालिफिकेशन क्या है ? , क्या उम्र है ? , अभी बहुत छोटा है ? , इससे पहले कहीं काम-वाम किया है ? तो इससे और भी नर्बस हो जाता है -
ज़रूरी क्या है ! नौकरी के लिए हो या फिर किसी भी प्रकार का इंटरव्यू , इंटरव्यू को सिर्फ इंटरव्यू ही माना जाए - मेरा मतलब इंटर + व्यू , अर्थात प्रवेश के लिए अवलोकन कराना , जिसको सिर्फ एक क्रिया ही समझी जाए तो बेहतर होगा , और भी जरूरी है खुद पे भी विशवास होना , क्योंकि अगर आपको विश्वास है , तो एक दिन आप कामयाब ज़रूर होंगे , अच्छे से बोल-चाल , व विश्वासपूर्ण जवाब , मेरा मतलब आपके सामने जो भी प्रश्न रक्खे जाए , उनका विश्वास के साथ साफ़-साफ़ जवाब , बाकी अगर आपने अच्छे से मेहनत की होगी तो आपको सफलता से कोई भी रोक नहीं पायेगा !
==========================================================================================
इन दो प्रश्नों के आधार पर हमने ये दो वीडियो आज आपके सामने प्रस्तुत किये है - देखिएगा ज़रूर ---

..................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................

१ - साथी हाँथ बढ़ाना -


..................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................

२ - हम होंगे कामयाब -


==========================================================================================
मित्रों व पाठकों आपकी मूल्यवान टिप्पणियों का सदः ही स्वागत है , टिप्पणी ज़रूर करें व ज़िन्दगी से सम्बंधित कोई भी प्रश्न आप बेझिझक पूंछे , व कोई सुझाव हो तो अवश्य दें , धन्यवाद !

==========================================================================================

23 comments:

  1. मौज़ू सवाल उठाये हैं आपने बढ़िया पोस्ट सपोर्ट और स्पोर्ट्स में अंतर कर लें

    ReplyDelete
    Replies
    1. सर धन्यवाद व सदः ही स्वागत है !

      Delete
  2. Replies
    1. सर धन्यवाद व सद: ही स्वागत हैं !

      Delete
  3. बहुत बढ़िया। पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ। अच्छा लगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मिथिलेश सर बहुत धन्यवाद जो आप हमारे ब्लॉग पर आये व सदस्य बने , सदः ही स्वागत है !

      Delete
  4. बहुत सुंदर पोस्ट !

    ReplyDelete
    Replies
    1. रामकृष्ण सर धन्यवाद व स्वागत है !

      Delete
  5. युवाओं के लिए ये सवाल उपयोगी हैं. रैगिंग से बचने के लिये युवाओं का स्वयं जागरूक होना आवश्यक है...

    ReplyDelete
    Replies
    1. श्याम सर बहुत धन्यवाद जो आपका आगमन हुआ व स्वागत है !

      Delete
  6. सार्थक सवाल उठाये हैं आपने ... युवा वर्ग को जागरूक होना होगा ... सामने आना होगा ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिगंबर भाई धन्यवाद व स्वागत है !

      Delete
  7. bahut achhi tarah vishleshn ke sath sundar aalekh

    ReplyDelete
    Replies
    1. आ. उपासना जी धन्यवाद व सदः स्वागत है !

      Delete
  8. आपका ब्लॉग ब्लॉग कलश पर भी सम्मिलित किया जा रहा है

    ReplyDelete
    Replies
    1. सर , बहुत धन्यवाद व स्वागत हैं !

      Delete
  9. Replies
    1. आ. धन्यवाद व स्वागत है |

      Delete
  10. आ. आपको भी श्रीराम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ व धन्यवाद |
    || जय श्री हरिः ||

    ReplyDelete
  11. आवश्यक प्रश्न और सार्थक उत्तर..!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रियंका जी धन्यवाद जो आपका आगमन हुआ व स्वागत है !

      Delete
  12. सार्थक सवाल उठाये हैं आपने

    ReplyDelete
    Replies
    1. संजय भाई धन्यवाद व स्वागत है !

      Delete